उत्तरप्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)ज्ञानपुर, भदोही। जिस्म की हवास की नई कहानी सामने है । ताजा मामला कोतवाली ज्ञानपुर अंतर्गत बैरा खास बंशीपुर नामक गांव की है, जहां पत्नी ने जिस्म की हवस को पूरा करने के लिए बीती रात अपने पति की किसी आशिक संग मिलकर हत्या कर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की संदिग्धता को देखते हुए पूछताछ के लिए पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के असनांव बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत मरच -वार गांव निवासी राजित लाल सरोज उर्फ पंडित 32 वर्ष अपने परिजनों से अलग रहकर बैरा खास बंशीपुर नामक गांव में काफी दिनों से पाही बनाकर पत्नी और बच्चों संग रह रहा था । रविवार की बीती रात उसकी पत्नी ने अपने आशिक के सहयोग से चारपाई पर सो रहे पति राजितलाल की चारपाई के ओनचन में लगे रस्सी के सहारे अपने आशिक से हत्या करवा दी। हत्या के बाद आशिक फरार हो गया। इस संबंध में बताया जाता है कि मृतक राजितलाल की शादी मिर्जापुर जनपद के गंगा पार नेहवां नामक गांव में 9 वर्ष पूर्व हुई सीता नामक युवती से हुई थी। शादी के बाद उसे दो पुत्र और एक पुत्री भी पैदा हुए। जिसमें अमन 5 साल गुड्डू 3 साल और अमृता नामक बालिका की उम्र एक वर्ष बताई गई है। बताया जाता है कि बीती देर रात पत्नी ने अज्ञात आशिक को इशारा करके घर में बुलायाऔर चारपाई में लगी ओनचन की रस्सी से गला कसकर हत्या करवा दी। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध पाकर पत्नी को हिरासत में ले लिया और शव को जांच हेतु पोस्टमार्टम में भेज दिया है । यह भी बताया गया कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर पहले से ही अनबन चली आ रही थी । इस बीच मौका पर किसी तरह से पत्नी ने अपने आशिक को घर बुलाया और घटना को अंजाम दे दिया । रवीवार को सुबह जानकारी पर गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक की पत्नी सीता सोलह सिंगार के साथ सज धज कर पति के शव के पास गुमसुम बैठी हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पत्नी सीता पर संदेह व्यक्त करते हुए हत्या का आरोप लगाया है । वहीं पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है । और शव को जांच के लिए पीएम हाउस भेज दिया है । बताया जाता है कि इधर 20 दिनों पूर्व पति पत्नी के बीच हुई तकरार में पत्नी ने अपने पति राजितलाल के प्राइवेट पार्ट को दबाकर उसे अचेत भी कर दिया था।
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.