*राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सकुशल संपन्न*
राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर के 9 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई जिसमें विगत वर्ष के 212 बच्चों के सापेक्ष गत वर्ष 4200 बच्चे नामांकित हुए जिसमें 3766 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जबकि 434 बच्चे अनुपस्थित रहे जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार गिरी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन बेसिक शिक्षा के शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर से 141 व कटेहरी से 5 सहित कुल 46 शिक्षकों के साथ माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा रविवार की सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक रही डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के 9 केंद्र निर्धारित थे। बीएन इंटर कॉलेज,डॉ जी.के. जेटली, राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर,सावित्रीबाई फुले राजकीय इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, रामअवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, सर्वोदय इंटर कॉलेज कोटवा,आरडी इंटर कॉलेज जाफरगंज में हुई। परीक्षा के प्रत्येक सेंटर पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ विद्यालय स्टाफ के अतरिक्त
दो पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.