*सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो क्रॉसिंग रायबरेली पंडित राजकुमार काम प्लेस का शुभ आरंभ*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो क्रॉसिंग रायबरेली पंडित राजकुमार कांप्लेक्स का शुभ आरंभ किया गया पंडित राजकुमार पुत्र शैलेंद्र अग्निहोत्री द्वारा गेगासो क्रॉसिंग में पिता का वर्धन करते हुए उनके नाम का काम प्लेस बनवा कर उनका सपना स्वर्ण बनाया वहीं पर आए अतिथिगढ के रूप पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व विधायक अशोक सिंह ,डॉ अनिल सिंह, ऑल मीडिया अध्यक्ष सुशील शुक्ला, याकूब खान, वरिष्ठ पत्रकार, अशोक त्रिवेदी, सुधीरअग्निहोत्री, देवेश अग्निहोत्री ,अनुज अग्निहोत्री, श्रवण यादव, राहुल रावत ,बब्बू शुक्ला, अभय सिंह आदि मौके पर पहुंचकर पंडित राजकुमार काम प्लेस गेगासो क्रॉसिंग रायबरेली में उद्घाटन करके शुभ आरंभ किया गया शैलेंद्र अग्निहोत्री ने बताया की मेरे पिता का एक सपना था उनके बताए हुए रास्ते पर चल पड़ा हूं उन्हीं का आशीर्वाद मिलता जा रहा है और उनके सपनों को साकार करने में उनके पुत्र शैलेंद्र अग्निहोत्री ने अपने कर कमलों से उनकी मनोकामना पूर्ण करते जा रहे हो और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति को बुलाकर सम्मान देकर प्रसाद वितरण व भंडारा का भी आयोजन किया गया अग्निहोत्री परिवार में खुशियां नजर आएंगे

 

रिपोर्ट जिला प्रभारी अनुज अग्निहोत्री रायबरेली