ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान वाकपीठ संगोष्ठी 19 व 20 को

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)बारां छीपाबडौद व छबडा माध्यमिक शिक्षा के संस्था प्रधानो की दो दिवसीय संयुक्त वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन 19फरवरी बुधवार प्रातः10 बजे से त्रिवेणीधाम समेल पर किया जायेगा।वाक् पीठ संगोष्ठी के सचिव नंदकिशोर धनकर प्रधानाचार्य ने बताया कि संगोष्ठी में दोनों ब्लाकों के माध्यमिक और सीनियर स्कूलों के समस्त संस्था प्रधान भाग लेगे।संगोष्ठी आयोजन के प्रवक्ता नन्दलाल केसरी के अनुसार वाकपीठ का शुभारम्भ माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन करके उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामनारायण मीना,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीना छीपाबडौद और दिनेश भार्गव छबड़ा द्वारा किया जायेगा वाकपीठ में विभिन्न विषयों पर विस्तार से वार्ता की जायेगी जिसमे प्रथम दिवस संस्था प्रधान की भूमिका विषय पर रामप्रसाद बैरवा प्रधानाचार्य सेतकोलू छात्रवृत्ति योजना पर बनवारीलाल शर्मा मोखमपुरा बोर्ड परीक्षा परिणाम पर ओम प्रकाश गालव कोटड़ी ज्ञान संकल्प पोर्टल पर संदीप जैन तेलनी, बालिका शिक्षा सवंर्धन पर ज्योति थादानी दीगोद खालसा वार्ताकार होंगे!द्वितीय दिवस में बोर्ड परीक्षा विषय पर विक्रम सिंह हाड़ा प्रधानाचार्य अनुपयोगी सामान निस्तारण पर भवरलाल सामरिया बमोरीघाटा एकीकृत शाला दर्पण पर रामावतार रावल एडीपीसी बारां वार्ताकार रहेगे!समापन से पूर्व इस वर्ष में पेंशन होने वाले संस्था प्रधानों का साफा माल्यार्पण से भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा!अंत सहभोज का आयोजन रहेगा!

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*