उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
समाजवादी पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर निर्वतमान जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव जी के अध्यता मे सम्पन्न हुआ बैठक को सम्बोधित करते उन्होंने बताया की विधान परिषद स्नातक का चुनाव अन्तिम दौर मे है वे अपैल मे सम्भावित हो सकते है इसलिए स्नातक मतदाता सूची का अवलोकन कर के ब्लॉक वार तैयारी कर लीजिए वहीं स्नातक चुनाव कि लिए जिला। निर्वाचन अधिकारी द्वारा 44 बुथ निर्धारित कर दिया गया है जहां समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाया चाहता है वहीं हम लोगों की जिम्मेदारी बढ जाती है सिर्फ समाजवादी लोग अपने अपने क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं की सूची का अवलोकन कर उनसे सम्पर्क कर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को वोट देने की अपील करें वही मुख्य अतिथि के रुप मे आये पूर्व सासंद रमाशंकर राजभर ने कहा कि आज जीस तरह भाजपा सरकार ने आज अराजकता हत्या बल्तकार किसान परेशान नौजवान
परेशान व्यापारी बेहाल है आज समाज का हर वर्ग परेशान है अब समय आ गया है की समाजवादी लोग तैयार हो जावो चिलम सरकार हटावो विकास की सरकार लावो आज उत्तर प्रदेश की जनता को दिल्ली की जनता ने सिख दिया कहा हम विकास चुने और आप विनाश चुनें लेकिन हमें अब पूरा विश्वास है जिस तरह जनता अखिलेश यादव को आशा भरीं निगाह से देख रहा है 2022 मे अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होगें वहीं सपा के स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने कहा की जौनपुर के समाजवादी पार्टी के संगठन ने जीस मेहनत से स्नातक वोटर बनवाया है की आज उत्तर प्रदेश मे सबसे अधिक स्नातक वोटर जौनपुर के है और हमें तो लग रहा है जौनपुर से ही हम चुनाव जीत सकते है उन्होंने जिलाअध्यक्ष जी का आभार जताया बैठक मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक जगदीश नरायन राय श्रद्धा यादव यसवंता यादव श्याम बहादुर पाल जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी रुकसार अहमद रामजतन यादव कैलाश यादव राजेन्द्र यादव राकेश मौर्या डा लक्ष्मी कान्त यादव अमित यादव पूनम मौर्या राजेश यादव सोचनराम विश्वक्रमा अजय त्रिपाठी गजराज यादव आदि
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.