उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह द्वारा आमजनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त बुदइया निषाद पुत्र ननकू निवासी बरवार, रामबाबू पुत्र ननका उर्फ रामलाल निवासी बेलहा मजरा बरियारी कला, महेश पासी पुत्र तेजबली निवासी ग्राम तिलौली, राजकुमार पुत्र जगदीश उर्फ पुच्चू निवासी बेलहा मजरा बरियारी कला, चन्द्रभान पुत्र पंचा निवासी बराछी, बच्चालाल पुत्र ननका उर्फ रामलाल निवासी बेलहा मजरा बरियारी कला, कौशल किशोर पुत्र काशी प्रसाद निवासी चिटकी, रामआसरे पुत्र स्व सियाराम निवासी कटैयाखादर, माधव प्रसाद पुत्र श्रीनाथ शुक्ला निवासी हटवा, सुखराज पुत्र शंकर निवासी बेलहा मजरा बरियारी कला थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.