*स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक*  

*अपर पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का पालन करने कि की अपील*

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: ’यातायात माह नवम्बर’ के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी यातायात एसपी सोनकर की उपस्थिति में सुषमा स्वरूप इण्टर नेशनल स्कूल असोह के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में बस स्टैण्ड कर्वी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

स्कूली छात्र एवं छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनमानस एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा उनका मनुष्य के जीवन में महत्व के बारे में बताया गया । दो व चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट अवश्य लगाये, ओवर स्पीड वाहन न चलाए, कभी भी जल्दबाजी में वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग न करे यदि जरूरी हो तो सड़क किनारे वाहन खड़ा करके मोबाइल का प्रयोग करें । यमराज का रॉल कर रहे व्यक्ति एवं टीएसआई द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं धीमी गति से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया । छात्रों द्वारा यातायात जागरूकता स्लोगन के माध्यम से भी आमजनमानस एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया ।

नुक्कड़ नाटक में अपरे पुलिस अधीक्षक ने बच्चों द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए सभी से यातायात नियमों का पालन करने अपील की तथा कभी भी कोई सड़क दुर्घटना हो तो उसमें घायलों की मदद अवश्य करें डरें नही, परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है इसलिए बिल्कुल भयभीत न हो जितना सम्भव हो घायल व्यक्ति की मदद करें ।

नुक्कड नाटक में यातायात निरीक्षक मनोज कुमार, टीएसआई योेगेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य नीतू वर्मा, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे ।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: