उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद चित्रकूट में विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अथवा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है, जिसके लिए विशेष अभियान दिवस के रूप में 20, 26 नवंबर एवं 4 दिसंबर को चुना गया है। जिस दिन जनपद के प्रत्येक बूथ में बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाताओं का पंजीकरण कराने के लिए फॉर्म 6 में आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व पंजीकृत मतदाताओं के प्रविष्टि में संशोधन के लिए फार्म 8 में आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। इस का प्रचार प्रसार करने के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत एक प्रचार वाहन जो माइक लगाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर प्रचार करने के लिए आज 18 नवंबर को अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुँवर बहादुर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव, स्वीप नोडल अधिकारी बलि राज राम ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर शिक्षक सुरेश प्रसाद, अफरोज अली, जानकी शरण आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। बताते चलें की इस अवधि में वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण करने के लिए अपने नजदीक के बूथ लेवल अधिकारी के पास से फार्म 6 लेकर आवेदन भर सकते हैं तथा पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं के नाम नाम आदि में कोई अशुद्धि होने पर बीएलओ के माध्यम से ही फार्म 8 में आवेदन पत्र देकर संशोधन करा सकते हैं। अतः सभी युवा जो 1 जनवरी 2023 को अर्हता पूरी करते हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य पंजीकृत करा ले, जिससे वह लोकतंत्र के हिस्सेदार बन सके।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.