उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत अकबरपुर में प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने शौचालय, कार्यालय, कक्षा 2, कक्षा 5 व रसोई घर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने कहा कि सभी कमरों में टायल्स लगा है कि नहीं। उन्होंने कहा कि जिन कमरों में पंखा नहीं है उसे लगवाएं व रंगाई पुताई भी इसकी करा दिया जाए। सिंढिया खराब होने की स्थिति में उन्होंने ग्राम सचिव व प्रधान से कहा कि इसको जल्द से जल्द रिपेयर कराएं। हैंड पंप की फर्स टूटी होने पर उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि एस एल डब्लू मद से हैंडपंप सही करवाएं व नाली को लोहे की जाली से ढकवाए जिससे गंदगी न फैल सके। कैंपस में साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय से अजय सिंह के घर तक व एन एच रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग) से दिनेश पटेल के घर तक बने इंटरलॉकिंग रोड को भी देखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी आस्था पांडेय, सचिव मानसिंह, ग्राम प्रधान गुड़िया सिंह आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.