- उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
खुटहन! (जौनपुर) थाना क्षेत्र ग्राम कैराडीह पोस्ट खुटहन जिला जौनपुर के निवासी संजय यादव के घर पर हुई लाखों की चोरी संजय यादव शाहगंज रोड पर रूम बनवा कर किराए पर दिया करते थे जिसमें कुछ लोग दुकान चला रहे है और कुछ लोग ऊपर के कमरे में रह रहे हैं ऊपर के कमरे में रह रहे अशोक कुमार साहू पुत्र छोटेलाल साहू ग्राम चितौडी पोस्ट सराय हरजू थाना बदलापुर जिला जौनपुर के स्थाई निवासी हैं प्रार्थी संजय यादव और उनकी पत्नी रहा करती थी पुत्र विकास यादव इलाहाबाद पढ़ाई किया करते थे अशोक कुमार साहू 17 फरवरी दिन सोमवार को घर पर किसी को ना मौजूद देख कर घर में रखें अलमारी की तिजोरी तथा बक्सा तोड़कर 5 लाख के जेवरात एवं दो लाख नगद लेकर फरार हो गया प्रार्थी संजय यादव ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को परेशान देखकर पूछा तो घर के लोगों ने बताया की ऊपर के कमरे में रह रहे अशोक कुमार साहू घर के जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गया है सब घटना को देखने सुनने के बाद प्रार्थी संजय यादव ने पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.