ह्नदय रोग विशेषक ने 523 ह्नदय रोगियों का किया प्रषिक्षण

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: संत रणछोड़दास महाराज द्रारा चित्रकूट के जानकी कुण्ड में स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में विशाल ह्रदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अमेरिका शिकागो से पधारे विश्वविख्यात ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश शाह द्रारा चित्रकूट एवं आसपास के अंचलो के ह्रदय रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर में 523 हृदय रोगियों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। वही ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बी के जैन ने बताया कि यह शिविर सोनाशाह हार्ट फाउन्डेशान युएसए एवं सदगुरु ट्रस्ट  द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिससे चित्रकूट क्षेत्र के आस पास के सभी आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। डॉ. प्रकाश शाह के साथ जानकीकुण्ड चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजपूत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम आडवानी, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मुकुल प्रीतम एवं अन्य नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक संचालन रहा है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!