डीएम ने बच्चे से कराया मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र बछरन (भोला का पुरवा) मिनी का लोकार्पण एक छोटे बच्चों के हाथ से कराए। यह आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय में संचालित है। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में सभी व्यवस्थाएं की जानकारी लिए कहा कि प्रकाश की व्यवस्था कम है और व्यवस्था कराएं।

इसके बाद जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्ष संख्या आठ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा लाइट कम है लाइट की व्यवस्था कराये। कहा कि खिड़कियो पर जाली की भी व्यवस्था कराएं। उन्होंने टीचरों से पढ़ाई के बारे में संवाद किए। प्रधानाचार्य विश्वनाथ सिंह से कहा की रूचि लेकर पढ़ाएं नहीं तो दिन पर दिन बच्चे कम हो रहे हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि बीआरसी की रंगाई पुताई अच्छी तरह से कराएं। कहा की क्लास चमकता हुआ दिखाई देना चाहिए। उन्होंने मीनू के हिसाब से भोजन दिया जाता है कि नहीं जानकारी ली। पानी के नलों को भी चला कर देखें। उन्होंने कहा कि यहां पर साफ सफाई हमेशा रहनी चाहिए। ग्राम प्रधान वृजजीवन लाल से कहा कि प्रधान व एएनम के साथ संयुक्त खाता खुला है जो उसमें पैसा आता है उससे गांव में फागिंग एंटीलार्वा का छिड़काव कराएं। कहा की सफाई रोड और नालियां का अच्छी तरह से साफ कराएं। इसके अलाव जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बछरन का बड़ा अमृत सरोवर देखें। उन्होंने कहा कि तालाब से उतरने के लिए अतिरिक्त सिढिया भी बनवाएं और आसपास की सफाई भी कराएं तथा जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बछरन में खेल मैदान देखें। उन्होंने डीसी मनरेगा से कहा कि तालाब से पंप के माध्यम से पानी लेकर फील्ड में हफ्ते में दो बार अगर छिड़काव करें तो फिल्ड अच्छी हो जाएगी और घास भी आ जाएगी। उन्होंने ने बैडमिंटन कोर्ट को कहा कि और विकसित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि आप विद्यालयों से बच्चों को लाए यहां पर बच्चे खेलेंगे जिससे फिल्ड तैयार हो जाएगी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!