उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे दिन तुलसी स्मारक परिसर में प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच टॉस कराया गया। जिसमें प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पत्रकार एकादश के सलामी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया तथा प्रशासन एकादश से पत्रकार एकादश ने 32 रनों से मैच जीत लिया और दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं तथा टी-20 का फाइनल मैच रविवार 4 दिसम्बर को तुलसी स्मारक के विशाल प्राँगण में खेला जाएगा।
सोमवार को प्रशासन एकादश के कैप्टन एसडीएम प्रमोद झाँ व पत्रकार एकादश के कैप्टन राजकुमार उपाध्याय ने टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे दिन प्रातः दस बजे से मैच प्रारम्भ हुआ और प्रशासन एकादश ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पत्रकार एकादश के सलामी बल्लेबाज राज त्रिपाठी ने अपने टीम के लिए 57 रन चैके-छक्कों की बरसातें करके बटोरे और तीन कैच लपके तथा यश मिश्रा 11 रन बना रवि की गेंद पर आउट हो गए। वहीं साजन शाह 17 रन (3 विकेट) व विकास जायसवाल ने पारी को सम्भालते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों (1 विकेट) के बदौलत 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में खेलते हुए प्रशासन एकादश के सलामी बल्लेबाज शिवम त्रिपाठी 34 रन (1विकेट, 2कैच) व हर्षित ने 12रन (1विकेट) बनाए और विकास की गेंद पर पवेलियन लौट गए। पारी को सम्भालते हुए तहसीलदार संजय अग्रहरि ने चैके छक्के की मदद से 40रन (2विकेट) बनाकर नाबाद रहे। वहीं आदित्य कुमार 20 रन बनाकर राहुल पाण्डेय की गेंद में आउट होकर पवेलियन की राह पकड़ी। सातवें विकेट के रूप में प्रशासन एकादश टीम के कैप्टन उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 166 रनों तक पहुँचाया लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं बचा पाए और पत्रकार एकादश ने 32 रनों से मैच जीत लिया और दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। अंत में पत्रकार एकादश टीम के ऑलराउंडर विकास जायसवाल को मैन ऑफ दि मैच दिया गया।
इस मौके पर अधिशाषी आधिकरी बीएन कुशवाहा, सदर लेखपाल प्रदीप तिवारी, लेखपाल रामखेलावन यादव, कपिलमुनि पाण्डेय, अवधेश द्विवेदी, रमाकान्त द्विवेदी, रामचिन्तन द्विवेदी, गयादीन वर्मा, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट, अमित गुप्ता तथा निर्णायक की भूमिका में अम्पायर अंशू जायसवाल व शुभम तिवारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.