बकरी चुराने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को ग्रामीणों ने दबोचा

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) मानिकपुर, चित्रकूट: मानिकपुर विकासखंड के टिकरिया के मंगवा गांव में देर रात गाडी से बकरी चुराने गए चोरों को ग्रामीणों ने रोड में पत्थर रख रोक लिया। ग्रामीणों ने गाड़ी में पत्थरबाजी की। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी छोड़कर चोर मौके से भागने में कामयाब हो गए है। हालाकि दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया है।

बता दे की यह मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के टिकरिया के मंगवा का है, जहा देर रात कुछ अज्ञात चोर बोलेरो गाड़ी से बकरी चुराने के लिए गांव पहुंचे थे, तभी ग्रामीणों को आहट मिलने पर ग्रामीणों ने चोरों को दौडा लिया। वही चार पहिया वाहन से भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने रास्ते में पत्थर रखकर पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद चोर गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भाग निकले। वही सुबह तड़के गाड़ी दो चोर अपनी गाड़ी लेने पहुंचे जिसको ग्रामीणों ने दबोच कर मारकुंडी पुलिस को दे दिया है। हालांकि चार चोर मौके से भागने में सफल रहे।
मारकुडी थाना के एसआई जय प्रकाश ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर दो चोरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और बाकी चोरों की तलाश की जा रही है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!