धर्मनगरी में बनेगी हनुमान जी की 55 फीट ऊंची प्रतिमा

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: तीर्थक्षेत्र के निर्मोही अखाड़ा में सोमवार को हनुमानजी की प्रतिमा का निर्माण के लिए विधिविधान से भूमि पूजन किया गया।

गौरतलब है कि निर्मोही अखाड़ा में लगभग 55 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा निर्माण का निर्माण किया जाना है। सोमवार को इसके लिए भूमि पूजन किया गया। अखाड़े के कार्यकारी महंत दीनदयाल दास ने बताया कि यह निर्माण लगभग 250 वर्ग फीट में होगा। मूर्ति में हनुमानजी के कंधे पर प्रभु राम लक्ष्मण विराजमान होंगे। इसका निर्माण राजस्थान के कारीगरों द्वारा किया जाएगा और इसकी लागत लगभग 51 लाख रुपये आएगी। इसे 11 महीने में निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि दिल्ली निवासी और कार्यकारी महंत के कृपापात्र रामअवतार गुप्ता प्रतिमा निर्माण करा ररहे हैं। उन्होंने सोमवार को इसके लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर कार्यकारी महंत निर्मोही अखाड़ा दीनदयाल दास के अलावा महंत शिवरामदास, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, खाकी अखाड़ा के रामजनम दास, बाबा घाट के सुंदर दास, बड़ा अखाड़ा खोही के श्यामदास के अलावा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, जगदीश गौतम, दिनेश तिवारी, निर्मोही अखाड़ा के व्यवस्थापक मुन्ना आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!