नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारी बैठक 5 को

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) अभिषेक आनन्द ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2022 की पूर्व तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों को सूचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 5 दिसम्बर 2022 को साॅंयकाल चार बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभागार सोनेपुर में बैठक आहूत की गई है।
उन्होंने बैठक में पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकरी, सहायक प्रभारी अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से कहा है कि निर्वाचन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक में स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट