उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (बदलापुर)। श्रीराम शास्त्री बाल धर्म मण्डल रामलीला समिति छंगापुर – बक्खोपुर में सोमवार की रात धनुष यज्ञ, सीता स्वयंबर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद, मेघनाद वध का मंचन हुआ । सीता स्वयंबर में धनुष तोड़ने बड़े- बड़े योद्धा आये लेकिन कोई धनुष नहीं उठा सका ।गुरू विश्वामित्र का आदेश मिलते ही राम ने शिव धनुष को तोड़ दिया । सीता ने राम के गले में वरमाला डाल दी। इस दौरान पुरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारे गुंजायमान हो गया और महिलाओं ने मंगल गीत गाये । शिव धनुष टुटने की खबर सुनकर भगवान परशुराम पहुंचे। उनके क्रोध को देखकर सभी भयभीत हो गये ।उसके बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद हुआ। यह मंचन देख दर्शक भाव- विभोर हो गये । शाम को यहां मेले का आयोजन हुआ। मेले में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। रामलीला में मनमोहन , संजय , राजेश तिवारी, सुरेश पाण्डेय, दुर्गेश मिश्र , ब्रह्मदेव तिवारी ,आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.