डीएम ने की कायाकल्प अभियान की समीक्षा

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को कायाकल्प अभियान, मनरेगा कार्य अमृत सरोवर, खेल मैदान व ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी स्थापना एवं एस एल डब्ल्यू एम के कार्यों की पाक्षिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक में कायाकल्प के अंतर्गत आने वाले 19 पैरामीटर के बिंदु, पीने का पानी, बॉयज टॉयलेट, गर्ल टॉयलेट, इलेक्ट्रीफिकेशन एंड एक्वायरमेंट, मल्टीपल हैंड वॉस यूनिट, क्लासरूम में टायल, किचन सेड, स्कूल की सफेदी, रैम्प व रेलिंग, विद्युत कनेक्शन, छात्र एवं छात्राओं का टॉयलेट घर, रनिंग वाटर, बाउंड्री वॉल व गेट आदि की समीक्षा बिंदुवार हुई। उन्होंने क्लास मे टायल लगाने के संबंध में कहा कि ग्राम पंचायतों से भी समन्वय बनाकर कार्य कराएं। किचन सेड के अंतर्गत उन्होंने कहा कि कितने दिन लगता है किचेन सेड लगने में इसको त्वरित कराएं। स्कूल के सफाई में उन्होंने कहा कि रंगाई पुताई अच्छी तरह से कराएं। उन्होंने डीसी मनरेगा से कहा कि इसको देखकर जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि 19 पैरामीटर पर जो टॉयलेट घर बन गए हैं, उसको विधायकों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर शुभारंभ कराएं। उन्होंने रनिंग वाटर के संबंध में कहा कि इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। बाउंड्री वॉल और गेट के संबंध में उन्होंने कहा कि कितने बाउंड्री बिहीन है कितने बने हैं कितने में रिपेयर होना है। इसका मीटिंग कर अलग-अलग बनाए। कहा कि मनरेगा से नहीं बन रहा है, उसे बाद में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा जो रिपेयर है उसे शत-प्रतिशत कराएं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि जो 500 का लक्ष्य दिया गया, उसके सापेक्ष कम है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि फार्म को इकट्ठा कर जल्द से जल्द समिट कराएं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि बहाने न बनाएं इस में लगकर कार्य करें सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में सचिव व ग्राम प्रधान के साथ मीटिंग कर कराएं। कहा कि आचार संहिता लगने से पहले इसको कराएं। ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि यह कब तक उद्घाटन होगा कहां की किताबें मंगवा कर इसे जल्द से जल्द कराएं और उद्घाटन भी कराएं । एस एल डब्ल्यू एल के संबंध में उन्होंने कहा कि स्टीमेट बनाकर कार्य करें। ओडीएफ प्लस हेतु कार्यवाही स्थिति के विवरण के संबंध में कहा कि आरसीसी की जमीन चिन्हित है कि नहीं कहा कि चिन्हित कर कार्य को कराएं । उन्होंने यह भी कहा गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए कि बाद में कार्रवाई न करना पड़े। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में नाली की आवश्यकता के अनुसार देखें । उन्होंने कहा कि आरसीसी की जमीन को उप जिलाधिकारी से मिलकर चिन्हित करें। अमृत सरोवर के अंतर्गत उन्होंने कहा कि मांडल एस्टीमेट आ गया है तो मुख्य विकास अधिकारी को दिखाकर चिन्हित करें । एक बार उसका डीपीआर बना लें इसके बाद कंसल्टेंसी के साथ डेली बैठक करें। खाद गढ्ढ़ा के संबंध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि एक योजना बनाकर जो ग्राम पंचायतें करा रही है वहां कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों से कहें कि आरसीसी नाली का स्टीमेट बना लें इसके बाद जो प्रक्रिया है उसके बाद कराएं कहा कि जितनी एरिया की आवश्यकता है उसी के हिसाब से खाद गड्ढा बनाया जाए । उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में इसका अवलोकन किया जाएगा। गौशाला के अंतर्गत उन्होंने कहा कि भूसा स्टोर का फोटो न भेजें गोवंश को खिलाते हुए फोटो भेजे कहा कि एक सिस्टम अपडेट कर करें कि कितना भूसा मिला, कितना नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य की पेमेंट दिया जा रहा है, उसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा जो पशु बाहर हैं, उसे अंदर कराएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि डाटा गलत न भरे नहीं तो आप के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, मऊ सुनील सिंह, मानिकपुर धनंजय सिंह व खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट