उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षा केसीसी, ईकेवाईसी, एफपीओ खेत तलाव आदि की पाक्षिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिसमें कृषि विभाग में पीएम किसान योजना में शीघ्र भूलेख अंकन कराने, आत्मा योजना में भ्रमण, प्रशिक्षण किसान सम्मान का कार्य कराने एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत कलस्टर प्रदर्शन एवं टोकन बुकिंग के आधार पर थ्रेसिंग फ्लोर, कृषि यंत्र, खलिहान आदि कार्य कराने की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष ससमय शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। एफपीओ की समीक्षा की गयी। जिसमें सब्जी-मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च की खेती एवं मुसम्मी वर्गीय खेती कराने एवं बड़े बाजारो में ऐक्सपोर्ट कराने के निर्देश दिये गये एवं सरबती गेहूं के बढ़ावा के लिए एफपीओ प्रयास कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही जीआई टैंगिंग में चित्रकूट से अरहर एवं ज्वार को कर्वी आर्गेनिक एफपीओ को फीड करने के लिए निर्देश दिये गये। खेत तालाब योजनान्तर्गत 1181 खेत तालाब लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत खेत तालाब बनावाये जाने एवं 430 कच्चा खेत तालाब को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उर्वरक की व्यवस्था के लिए बताया गया कि 30 नवम्बर को रैक आनी है। उन्होंने निर्देशित किया कि जहां अधिक उर्वरक की मांग है, वहां प्राथमिकता पर उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने ने उद्यान विभाग को स्प्रिंकलर की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शीघ्र लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करने एवं हाईटेक नर्सरी 2610 हेक्टेयर के सापेक्ष कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर आवंटित धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये गये। बागवानी के अंतर्गत उन्होंने कहा कि अपने धान और गेहूं के किनारे मौसंबी के पेड़ लगाकर स्टार्ट करें। उन्होंने उपनिदेशक कृषि से कहा कि दो-तीन एफपीओ के साथ मीटिंग करें। उन्होंने कहा कि कहने से कुछ नहीं होगा इसमें एफपीओ को आगे आना होगा और आसपास के किसानों को प्रोत्साहित कर स्टार्ट करें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी तहसील तुलसीराम, भूमि संरक्षण अधिकारी विपुल कुमार, मण्डी सचिव राजेश कुमार, एडीसीओ सहकारिता विभाग लव सिंह, निदेशक एफपीओ अम्बिका प्रसाद, निदेशक एफपीओ राम प्रसाद द्विवेदी, निदेशक एफपीओ महेश प्रताप, निदेशक एफपीओ आदि उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.