उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पत्रकार उत्पीडन के मुद्दे को लेकर चित्रकूट प्रेस क्लब ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
चित्रकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द को बताया कि वर्तमान समय में निरंतर पत्रकारों के उत्पीडन की घटनाएं सुनने को आ रही हैं। जिससे निष्पक्ष पत्रकारिता करने वालों का मनोबल गिर रहा है। हाल ही में चित्रकूट जनपद में इलेक्ट्रानिक मीडिया के तीन पत्रकार सुरेन्द्र सिंह कछवाह, मुवीन सिद्दीकी व धीरेन्द्र शुक्ला के विरूद्ध एक सिपाही द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि बीती 14 सितम्बर 2022 के पत्रकार धीरेन्द्र शुक्ला द्वारा कर्वी निवासी महेश जैन के उत्पीडन सम्बन्धी खबर को ट्वीटर पर डाला था। जिसकी जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया था। इस मामले में बदले की भावना से सिपाही द्वारा तीनों पत्रकारों के विरूद्ध कर्वी कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है। ऐसे में पत्रकारों के बीच भय मुक्त माहौल बरकरार रखने के लिए निष्पक्षता से जांच कराकर यह मुकदमा समाप्त कराया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से वार्ता करके निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभूषण अवस्थी, राजेन्द्र पाण्डेय, रमेश द्विवेदी, सुधीर अग्रवाल, सुखेन्द्र अग्रहरि, हेमराज सिंह चंदेल, राकेश चैधरी, रतन पटेल, अखिलेश सोनकर, जिया उल हक, दीपेश त्रिपाठी, जुगनू खान, अरविन्द्र सिंह रघुवंशी, विवेक मिश्रा, संजय साहू, विनोद सिंह, वीरेन्द्र शुक्ला, साह आलम, रहमत अली, मुवीन सिद्दीकी, सुरेन्द्र सिंह कछवाह आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.