उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। बेसहारा पशु किसान की फसलों को खात्मा कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है। बेसहारा पशुओ की वजह से किसानो को भारी नुकसान हो रहा है। डलमऊ तहसील क्षेत्र के भरसना गांव मे ग्रामीणों द्वारा बीते लगभग एक माह पूर्व सैकडो की संख्या मे आवारा पशुओं को पकड़कर गांव के ही एक बाग में बाड़ा बनाकर उन्हें रखा गया हैं। किसानों ने अपनी समस्या तो निकाल ली है लेकिन बेसहारा पशुओं को न तो पानी की और न ही चारा की व्यवस्था है जिसकी वजह से पशुओं को बिना चारे पानी के ही रहना पड़ रहा है। उक्त गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पन्द्रह दिन पहले क्षेत्रीय प्रशासन ने कहा था कि इन जानवरों को गौशाला में पहुंचा दिया जाएगा लेकिन अभी तक बेसहारा पशु ठंड में रात गुजार रहे थे। किसानों ने फिर से अजीज आकर ग्रामीणों द्वारा लगभग सैकडो की संख्या मे पशुओ को गांव के पास स्थित एक बाग में बांस का बाड़ा बना कर उन्हें बंधक बना दिया है। वही किसानो का कहना है कि तहसील के लोगो को जानकारी दे दी गई है लेकिन मौके पर अभी कोई भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की जानकारी एसडीएम व कोतवाली प्रभारी के साथ साथ तहसीलदार को दी गई जिस पर सभी अधिकारियों ने एक सप्ताह तक सभी जानवरों को पकड़ कर कान्हा गौशाला में ले जाने को कहा था लेकिन महीनों बीत गए अभी तक न तो जानवरों को पकड़ कर गौशाला में ले गए और न ही कोई उनके खाने पीने कि ब्यवस्था की । ग्रामीणों द्वारा चंदा लगाकर जानवरों के खाने पीने कि ब्यवस्था की जा रही हैं
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरोचीफ श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.