उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। परियोजना अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि सामुदायिक आयोजक सी०ओ० ऊषा राय को उच्चाअधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन किये जाने के आरोप में डूडा विभाग से कार्यमुक्त कर दिया गया। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि ऊषा राय द्वारा एन०यू०एल०एम० के कार्यो में डूडा विभाग में सामुदायिक आयोजक सी०ओ० में डूडा मुख्यालय द्वारा नियुक्त किया गया था। परन्तु इनके द्वारा अपने एन०यू०एल०एम० के कार्यो में रुचि न लेकर मात्र प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कार्य में ही लिप्त होकर आवास के नाम पर लाभार्थियों से धनउगाही किया जा रहा था। जिनके लिए उन्हें बीते सितंबर माह में चेतावनी पत्र भी जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि बीते 03 फरवरी को आवास के
की लाभार्थी गुड़िया देवी पत्नी स्व.राजमनी व हीरावती देवी पत्नी लालजी निषाद निवासी मियांपुर जौनपुर के द्वारा आवास के नाम पर पैसा लिये जाने का लिखित बयान दर्ज कराया गया था। और बीते 15 फरवरी को कृष्ण कुमार यादव सभासद मियांपुर एवं उनके साथ अन्य शिकायतकर्ताओं से बहस व अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए फौजदारी पर आमादा हो गई थी।उच्चाअधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन किये जाने के आरोप में सी०ओ० ऊषा राय को डूडा विभाग से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थीयों को सचेत करते हुए कहा ऊषा राय का अब डूडा विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद भी कोई लाभार्थी इनसे आवास के नाम पर पैसा का लेन-देन करता है तो उसका जिम्मेदार लाभार्थी स्वयं होगा।
*पी०ओ० डूडा ने ऊषा राय को किया कार्यमुक्त*
*सी०ओ० ऊषा राय से दूर रहें प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी*
*बीते सितंबर माह में विभाग ने जारी किया था चेतावनी*
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.