उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। एक तरफ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह जल संचयन के लिए जिले के सभी तालाबों पुनः खुदवाकर उसमें पानी भरने की मुहिम चला रहे हैं वहीं कुछ दबंग तालाबों को पाटकर कब्जा करने में जुटे हैं।ऐसा ही एक मामला आया है सदर तहसील के चौखड़ा में यहा पर प्रचीन तालाब को आधा दर्जन दबंग पाटकर कब्जा कर रहे है।जब गांव के एक समाजसेवी व्यक्ति ने ऐसा करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे कर भाग दिया।
महराजगंज थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी लालबहादुर पुत्र स्व रुदल ने आज तहसील में एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि मेरे गांव के आधा दर्जन दबंग गांव के एक जल खाते की जमीन को पाटकर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है।जब मैने तालाब पाटने का विरोध किया तो वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। उसने मांग किया कि जल्द से जल्द अवैध कब्जे को रोका जाय। जिससे गांव में जल संचयन हो सकें
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.