सड़क हादसे में पुलिस के एक जवान की मौत,आधा दर्जन लोग हुए घायल

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जनपद में दो तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है जिससे हादसे में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है तो आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रैपुरा में भर्ती कराया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे भरखवारा मोड़ के पास का है जहां एक बारात के कुछ बराती बोलेरो गाड़ी से मऊ की तरफ जा रहे थे तभी मऊ की तरफ से एमपी चित्रकूट थाने के एसडीओपी अपने पुलिसकर्मियों के साथ कर्वी शहर की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में दोनों बोलेरो गाड़ी की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं हादसे में एसडीओपी के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और बराती पक्ष के बोलेरो गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रैपुरा में भर्ती कराया है वह दोनों गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से रास्ते से हटवा दिया है ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट