राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: ग्राम पंचायत पूरब पताई में रविवार को दो दिवसीय दंगल शुरू हुआ। पहले दिन विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने पहलवानों की हौसलाफजाई की।
विधायक ने पहलवानों से कहा कि खेल में हारजीत उतनी मायने नहीं रखती जितना खेल की भावना। उन्होने सभी को शुभकामनाएं दीं। पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत की। इस मौके पर पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला और दांवपेंच से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। रामलीला समिति के संरक्षक हरिकेश बहादुर सिंह ने भी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह, रवि त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी, मार्कंडेय द्विवेदी, ब्रजेश सिंह, मलखान, नरेश बहादुर, अमन सिंह एडवोकेट, पुष्पनारायन, लाला सिंह आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.