जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज बरगढ़ का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने आज बोर्ड परीक्षाओं के द्वितीय पाली में राजकीय इंटर कालेज बरगढ़ व चन्द्रे इंटर कालेज बरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज बरगढ़ के केन्द्र व्यवस्थापक चिंतामणि मिश्रा तथा चन्द्रे इंटर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक विनोद कुमार से सीसी.टी.वी.कैमरा, वायस रिकार्डर रूम,सुरक्षा व्यवस्था,पेयजल आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी की।राजकीय इंटर कालेज बरगढ़ के केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि कक्षा-12 के हिन्दी प्रथम पेपर पर 203 परीक्षार्थियों के सापेक्ष आज 191 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। केन्द्र व्यवस्थापक चन्द्रे इंटर कालेज बरगढ़ ने बताया कि यहां पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मऊ विमले कुमार तैनात हैं जो अनुपस्थित है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इनसे जवाब तलब किया जाय कि परीक्षा के दौरान आप केन्द्र में उपस्थित क्यों नहीं थे। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप निपक्ष रूप से नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना है। उन्होंने परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षा की सूचिता व पवित्रता को देखते हुए भ्रमण करके परीक्षा को सकुल सम्पन्न करायें।भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ राज बहादुर,थानाध्यक्ष बरगढ़ राजे कुमार सिंह,स्टैटिक मजिस्ट्रेट / खण्ड शिक्षाधिकारी मऊ नीरज कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट