जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील मऊ सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में तहसील मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से उनका गुणवत्ता के आधार पर तत्काल समाधान करें। तहसील में प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण आगामी तहसील दिवस के पूर्व समाधान कर दिया जाय। इसके अलावा मा0मुख्यमंत्री जी, जन सुनवाई,भारत सरकार से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार जनता के प्रति शलीनता,नम्रता,संयम से पेश आयें। उन्होंने कहा कि जो भी बात कही जाय उसका शत प्रतिशत पालन सुनिचित किया जाय।उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाया जाय। 20 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जाय तथा नोडल अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में निरीक्षण करके अच्छी व्यवस्थाएं करायें तथा अन्ना पशु जो अभी भी इधर-उधर घूम रहे हैं उन्हें भी संबंधित गोशालाओं में रखवाया जाय। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गौशालाओं में लगातार गोवांं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिनकी ड्युटी लगी है वह भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। शासन की मंशा के अनुरूपर बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सकुल सम्पन्न कराना हम आपका दायित्व है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आगामी 29 फरवरी 2020 के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिचित करा ली जायं और लाभार्थियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकारियों को नामित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पूरी जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न कराना है।तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ राजबहादुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आर0क0े त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राज बहादुर, अधिशासी अभियंता विद्युत,जल निगम,लोक निर्माण,सिंचाई, तहसीलदार मऊ, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट