जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने जानकारी देते हुये बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृटि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में राजकीय गेस्ट हाउसों में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जन सुनवाई का कार्यक्रम 19 फरवरी 2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती अनामिका चौधरी मोबाइल नम्बर – 9415214619, 9450601251 द्वारा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि उक्त तिथि को निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिचित करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से यह भी कहा है कि महिला थानाध्यक्षों को जन सुनवाई कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर जनपद मे विगत माह तक महिला उत्पीड़न संबंधी घटनाओं की विस्तृत आख्या एवं गत माह में आयोजित जन सुनवाई में मा0 सदस्या के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर कृत कार्यवाही की अद्यतन आख्या अनिवार्य रुप से लेकर उपस्थित रहें। उन्होंने यह भी बताया कि मा0 सदस्या जन सुनवाई के उपरान्त जनपद में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की भी समीक्षा करेंगी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट