*बिजली चैकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंग ने किया हमला*

शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजा फिरोज में चेकिंग को गई विद्युत विभाग की टीम के साथ दबंग ने अभद्रता की। आरोप है कि एसडीओ और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर दी। मामले में सरकारी कार्य में बाधा समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी, रोजा पुष्पेंद्र कुमार टीम के साथ 16 फरवरी को रात्रि 7 बजे मोहल्ला ख्वाजा फिरोज में चेकिंग के लिए आए थे। आरोप है कि गुड्डू निवासी ख्वाजा फिरोज मौके पर आ गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। एसडीओ के मुताबिक गुड्डू आए दिन उपखंड कार्यालय में आकर बिल बनवाने और बिल माफ कराने का दबाव बनाता है। खुद को सभासद भी बताता है। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले में धारा 332, 353, 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर