उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)शिवगढ़(रायबरेली): शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित गुड़िया गढ़ी के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 55 वर्षीय कृषक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कृषक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रेम शंकर नाई पुत्र भिखारी शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर खास गांव का रहने वाला था।
जो मंगलवार को दोपहर 2 बजे साइकिल से अपनी मझली बेटी नीतू को उसकी ससुराल तिलेण्डा छोड़ने गया था, जहां से वापस लौट रहा था तभी गुड़िया गढ़ी के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने प्रेम शंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रेम शंकर का दायां पैर बिल्कुल अलग ही हो गया।
लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात प्रेम शंकर को मृत घोषित कर। मृतक की पत्नी शांति देवी, पुत्र कपिल (23), राहुल (20) रीतु (19) सोनाली (12) का रो रो कर बुरा हाल है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरोचीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.