बुधवार को कोतवाली परिसर में त्योहार को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) महाराज गंज – महाशिवरात्रि व होली के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई । प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में ये बैठक की गई । बताते चलें कि बैठक में आपसी भाईचारा शांति बनाए रखने का किया अपील। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह कमेटी के सदस्यों के साथ गांव से आए लोगों की बातें सुनी व कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अर्चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की किया अपील साथ ही हर संभव मदद करने का दिया भरोसा। इस मौके पर पत्रकार, ग्राम प्रधान, व्यापारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विनीत मिश्रा रायबरेली