कॉलेज को सरकारी दर्जा दिलाने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा आयुक्त से मिले पुर्व विधायक

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा छीपाबड़ौद विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक करण सिंह जी राठौड़ ने जयपुर प्रवास के दौरान कॉलेज को कॉलेज उच्च शिक्षा आयुक्त प्रदीप जी बारहट से भेंट करके छिपाबड़ोद के स्वर्गीय प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय के राजकीय होने उपरांत प्राचार्य व्याख्याता एवं अन्य स्टाफ लगाने की मांग की राठौड ने बताया कि स्वर्गीय प्रेम सिंह महाविद्यालय पिछले बजट सत्र में गैर राजकीय से राजकीय कर दिया गया था।राजकीय होने उपरांत भी इसमें राजकीय सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो पा रही है जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए प्रभावित हो रहे हैंl पूर्व विधायक राठौड़ ने बताया कि छिपाबड़ोद क्षेत्र जनजाति आदिवासी क्षेत्र का बाहुल्य क्षेत्र हे यहाँ पर राजकीय महाविद्यालय नहीं होने से उच्च शिक्षा की कमी रही हे निजी महाविद्यालय की फीस अत्याधीक होने से कई गरीब परिवार के छात्र छात्राये उच्च शिक्षा से वंचित रहा जाते हे l इसीलिए इस महाविद्यालय को सर्वप्रथम कांग्रेश शासन में ही गैर राजकीय से राजकीय कर दिया गया था lपरन्तु भाजपा के शासन में पुनः राजकीय से गैर राजकीय कर दिया गया lराठौड़ ने पुनः इस महाविद्यालय को राजकीय करने का सीएम अशोक गहलोत साहब से पिछले सत्र निवेदन किया था तदुपरांत स्व प्रेम सिंह सिंघवी महा विद्यालय को पुनः राजकीय का दर्जा पिछले वर्ष दे दिया गया था

परन्तु सिंघवी महाविद्यालय में राजकीय होने के बाद भी राजकीय जैसी सुविधा का आभाव ही lजिस से उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अन्यत्र भटकना पड रहा है lउच्च शिक्षा आयुक्त प्रदीप बारहट ने राठौड़ को आश्वस्त किया कि स्वर्गीय प्रेम सिंह सिंघवी महा विद्यालय कि सभी जरूरतें शीघ्र अति शीघ्र पूरी कर दी जाएगी lराठौड़ ने छबड़ा के गैर राजकीय राजकुमारी अमरचंद बरडिया महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय में मर्ज करने का अनुरोध किया

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*