बिजली फाल्ट ठीक कर रहा संविदा कर्मी खंभे में चढ़ाने से 11000 का करेंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के पारा कला फीडर पर 11,000 की विद्युत लाइन पोल पर टूटे जंफर को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा संविदा विद्युत कर्मी सुर्यभान मौर्या 28 पुत्र रामेश्वर निवासी ओसाह थाना शिवगढ़ को अचानक बिजली आ जाने से तगड़ा करंट लगा, जिससे वह जमीन पर आ गिरा।
बताते हैं कि, मौके पर ही उसकी मौत हो गई, फिर भी स्थानीय लोगों और परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही मामले में विद्युत विभाग का कहना है कि, दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रोस्टिंग चल रही थी रोस्टिंग के दौरान भी मृतक संविदा कर्मी ने पावर हाउस के दूरभाष नंबर पर फोन कर शट डाउन ले रखा था। ऐसे में विद्युत करंट से मौत संदेह के घेरे में है। तो वहीं मामले में प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों का कहना है कि, 11000 की लाइन फाल्ट को ठीक करने पहुंचे संविदा कर्मी विद्युत पोल पर लगी होल्डिंग को हटाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खंभे से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जबकि, परिजनों का आरोप है कि, मृतक की मौत करंट लगने से ही हुई है। जिसके दोषी विद्युत विभाग के अधिकारी है। लेकिन मौत का असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
मृतक संविदा कर्मी का शव लगभग 2 घंटे तक सीएससी परिसर में ही रखा रहा, तब तक ना तो बिजली विभाग का कोई सक्षम अधिकारी पहुंचा और ना ही पुलिस प्रशासन, देखते ही देखते ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस विभाग पर फूटने लगा और जैसे ही समाजवादी पार्टी के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज सीएचसी परिसर पहुंचे वैसे ही ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने रायबरेली रोड स्थिति चन्दापुर चौराहे को जाम कर दिया।
जैसे ही रोड जाम की भनक पुलिस प्रशासन को हुई वैसे ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज के साथ चन्दापुर चौराहा पहुंचे और वहां पहुंच कर ग्रामीणों तथा सपा नेता आलू महराज से वार्ता कर जाम को हटवाया।
वही मामले में कोतवाली महराजगंज की पुलिस ने मृतक संविदा कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली