वाकपीठ संगोष्ठी में विभिन्न विषयों पर हुई वार्ता

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद व छबडा माध्यमिक शिक्षा के संस्था प्रधानो की दो दिवसीय संयुक्त वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारम्भ त्रिवेणी धाम समेल हरनावदी जागीर पर किया गया।वाक् पीठ संगोष्ठी के प्रवक्ता नन्दलाल केसरी ने बताया कि वाकपीठ का शुभारम्भ माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन करके विधि विधान से किया गया!मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीना ने सम्बोधित किया!अध्यक्षता प्रधानाचार्य यवम वाकपीठ के अध्यक्ष विक्रम सिंह हाड़ा द्वारा की गई!विशिष्ठ अतिथि के रूप में वाकपीठ छबड़ा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गालव,नोडल प्रधाना चार्य छबड़ा ओमप्रकाश शर्मा मोखमपुरा प्रधानाचार्य बनवारी लाल शर्मा,वाकपीठ छीपाबडौद के सचिव यवम प्रधानाचार्य नन्द किशोर धनकर छबड़ा सचिव व प्रधना चार्य सुरेश कुमार गुप्ता मंचासीन रहे!अतिथियों का माला से भव्य स्वागत सम्मान प्रधाना चार्य जगदीश नागर पप्पू कुमार चक्रधारी भगवत किशोर नामदेव भवरलाल सामरिया कैलाश सुमन दिलीप शर्मा सहित द्वारा किया गया!वाकपीठ में विभिन्न विषयों पर विस्तार से वार्ता की गई जिसमे संस्था प्रधान की भूमिका विषय पर रामप्रसाद बैरवा प्रधाना चार्य सेतकोलू,छात्रवृत्ति योजना विषय पर बनवारी लाल शर्मा मोखमपुरा बोर्ड परीक्षा परिणाम पर विक्रम सिंह हाड़ा प्रधानाचार्य छीपाबडौद और ओमप्रकाश गालव कोटड़ी तथा ज्ञान संकल्प पोर्टल पर संदीप जैन तेलनी द्वारा वार्ता प्रस्तुत की गई! साथ ही खुला मंच से विभिन्न विषयों पर शिक्षा में नवाचार की खुलकर चर्चा की गई!इस अवसर पर फरवरी में पेंशन होने वाले बनवारी लाल शर्मा प्रधानाचार्य मोखमपुरा का तिलक अक्षत साफा प्रतीक चिन्ह और गीता पुस्तक भेट करके भव्य स्वागत सम्मान किया गया!

सफल सन्चालन वाकपीठ प्रवक्ता यवम शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी द्वारा किया गया!
द्वितीय दिवस की वार्ता गुरुवार को प्रातः1बजे से तिरवेनी धाम पर होगी!

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*