28 फिट लम्बी हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालूलेट

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता 19 फरवरी अन्ता कस्बे में भीलवाड़ा से यहां पँहुची विशाल हनुमान जी की प्रतिमा का कस्बे में जगह जगह श्रदालुओ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया । 28 फिट की हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रदालु कोटा बारां मेन रोड पर पँहुचे जहाँ पुष्प वर्षा करके हनुमान जी की प्रतिमा का स्वागत किया गया । महंत बाबूगिरी जी महाराज के नेतृत्व में भीलवाड़ा से प्रयागराज संगम स्नान के लिए जा रही प्रतिमा का बमोरी बालाजी धाम अंता पर गुरुदेव रामसेवक दास जी महाराज के सानिध्य में पुष्पवर्षा एवं हनुमान जी की प्रतिमा की आरती उतारी गई जहाँ संतोष गालव,चन्दप्रकाश मीणा ,मोंटी गौतम,श्याम सोनी,गुड्डू जोशी,कन्हैया पंकज,नरेंद्र सैनी, महावीर गामा, पुनीत नंदवाना,अंकित गालव,दीपक चौरसिया आदि बड़ी संख्या में लोगो ने दर्शन किये बाद में पीडब्ल्यूडी तिराहे पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल की तरफ से हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान चन्दू माहेश्वरी, यशपाल नागर, बंशी लाल सोनी, सुरेश सोनी,भारत गालव, मोहित कालरा,कमलेश बंसल, विनोद खंडेलवाल, कौशल गालव,मुकुट नागर,अविनाश खत्री आदि मौजूद रहे। इसी तरह सदर नाका तथा सीएडी तिराहे पर भी पुष्प वर्षा की गई ऐसे में लम्बे समय तक कस्बे में भक्ति मय वातावरण बना रहा बाद में हनुमान जी की प्रतिमा प्रयाग के लिये रवाना हुई है ।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*