उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/सरेनी(रायबरेली)!सोमवार को सरेनी स्थित रामगंगा महाविद्यालय कोरवां में स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन का वितरण उप जिलाधिकारी लालगंज अजीत प्रताप सिंह द्वारा किया गया!स्मार्टफोन पाकर युवाओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई!ग्रामीण अंचल के रामगंगा महाविद्यालय कोरवां बिठूली में सोमवार को स्नातक उत्तीर्ण 110 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए!उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन छात्रों के जीवन में समय की बचत व आगे की पढ़ाई में सहायक होंगे!मोबाइल द्वारा ज्ञानवर्धक विषय वस्तु की खोज की जा सकती है!प्रबंधक कृष्ण मोहन बाजपेयी ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना की सराहना करते हुए छात्रों से सदुपयोग करने की अपील की!साथ ही साथ कहा कि छात्र-छात्राएं इस स्मार्टफोन का अपनी शिक्षा में सुधार के लिए उपयोग करें!ऑनलाइन शिक्षा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी!प्राचार्या संचिता सिंह ने सरकार के प्रति आभार जताया!स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से चमक उठे!इस मौके पर सरेनी थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह,सरेनी सीएचसी अधीक्षक डा. अमल पटेल,लाला तेज प्रताप सिंह,डा. प्रेम शंकर मिश्रा,राम प्रताप सिंह,डा. अशोक सिंह,अमित,राम सकल सिंह एवं रामगंगा महाविद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से मौजूद रहीं!
रिपोर्ट अनुज अग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.