अम्बेडकर नगर।कड़ाके की ठंड के बाद भी जनपद में स्कूल पुराने समय में ही चल रहे हैं।अम्बेडकर नगर में लगातार बढ़ रही ठंडक और कोहरे की घनी चादर, जनमानस के लिए लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी मासूमों का विद्यालय पहुंचना मजबूरी बन गई। जान जोखिम में डालकर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय पहुंचा रहे। घने कोहरे के बीच ठंड से ठिठुरते हुए छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने को मजबूर हैं परन्तु इस ओर अभी तक जिला प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है।
शिक्षा विभाग द्वारा किसी तरह की कोई रियायत नहीं दिए जाने के कारण छात्र सुबह ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हैं। शुक्रवार को तापमान गिरने के कारण स्थिति और अधिक खराब रही। सुबह छात्र कोहरे और हल्के बादलों के बीच सर्दी से जूझते रहे। भीषण ठंड के कारण जहां लोग सुबह रजाई में दुबके हैं तो वहीं छात्र-छात्राएं स्कूल जाते दिखे। विगत तीन दिन से अम्बेडकर नगर में ठंड के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ा है परन्तु इस ओर अभी तक जिले के किसी अधिकारी की नजर नही पड़ रही है जिस कारण नौनिहालों को इस भयंकर ठंडी और कोहरे के बीच जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में यदि छात्रों के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है तो बाद में प्रशासन के पास पछतावे के अलावा कुछ नही बचेगा।*विद्यालयों में कक्षाएं सुबह 9 बजे से संचालित हो रही हैं। स्कूल वक्त पर पहुंचने के लिए छात्रों को सुबह 7 बजे घर से निकलना पड़ रहा है। इसके अलावा की कक्षाएं संध्या 4 बजे समाप्त हो रही हैं।*घर पहुंचते तक ठंड बढ़ने से छात्र सर्दी की चपेट में आ रहे हैं। विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के पालक प्रबंधन से समय बदलने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन किसी तरह की कोई राहत अब तक छात्रों को नहीं मिल सकी है।
रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.