भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 98वीं जयंती अटल सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ के अटल सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय कार्यालय पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री राजेन्द्र पाण्डेय ‘रज्जन’ जी ने अटल जी के

छायाचित्रपर माल्यार्पण तथा धूप-दीप करके मिष्ठान वितरित किया। संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संगठन के कोषाध्यक्ष श्री संतोष बाजपेयी जी ने पुष्प अर्पित करके श्रद्धेय अटल जी को याद किया तथा उनके लखनऊ से विशेष लगाव के बारे में बताया। संगठन के अनेकों पदाधिकारियों ने इस मौके पर अपने विचार रखे श्रावस्ती जिला कार्यालय पर जिला संयोजक लक्ष्मण आर्य व जिला महामंत्री पंकज पाठक जी के नेतृत्व में अनेकों कार्यकर्ताओं ने अटल जयंती धूमधाम से मनायी।

 

 

रिपोर्ट प्रदेश एक राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश