उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (पराऊगंज)। रिश्तेदार बताकर जालसाजो ने खाते से उड़ाए ₹76999 उपरोक्त मामला खालिसपुर खुर्द कुटीर चक्के निवासी आशीष कुमार दुबे का है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम एक व्यक्ति ने मेरे मोबाइल नंबर पर फोन कर रिश्तेदार बताया और उपरोक्त मोबाइल नंबर 8958556610 से फोन पर एक लिंक मेरे मोबाइल नम्बर पर भेजा लिंक खोलते ही मेरे खाते से 4 बार मे 76,999 रुपया कट गया जिसका अलग-अलग मैसेज मेरे फोन पर प्राप्त हुआ उक्त घटना को देखते ही तुरंत स्थानीय चौकी पराऊगंज चौकी पर पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर चौकी प्रभारी जितेंद्र भाई पटेल को सूचित किया। प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खाते को अवरुद्ध करवाया और आश्वासन दिया कि पुलिस साइबर सेल की मदद से जालसाजी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर एवं पैसे को जल्द से जल्द वापस खाते में लाने का प्रयास करूंगा।
You must be logged in to post a comment.