उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता व निदेशक सीएमसीएलडीपी प्रो. अमरजीत सिंह की धर्मपत्नी स्मृतिशेष कुमुद सिंह की आत्मा की शांति के लिए चित्रकूट स्थित उनके निवास पर सोमवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट के संत-महात्माओं, सामाजिक कार्यकर्ता, विकास संस्थाओं के पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक और ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों ने कुमुद सिंह के पति प्रो अमरजीत सिंह, दामाद डॉ अभिषेक सिंह, पुत्र हर्षवर्धन सिंह, पुत्री डॉ सौम्या सिंह, अनामिका सिंह, साधना सिंह आदि उनके पारिवारिक जनों को ढांढस भी दिलाया।
इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कुमुद सिंह के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके मृदु व्यवहार की प्रशंसा की। प्रो शिवराज सिंह सेंगर ने उनके कार्यों की सराहना की। कामदगिरि प्रमुख द्वार के अधिकारी संत मदनदास महाराज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.