उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।एबीसीएल 3.0 के फॉर यूनीवर्सल कंस्ट्रक्शन कप (सन्डे लीग) का उद्घाटन मैच शिवराज लायन्स बनाम माइटी लेजेंड्स के बीच कल्यानपुर स्थित ब्लू वॉरीयर मंटोरा ग्राउंड पर खेला गया।शिवराज लायन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 145 रनों का लक्ष्य दिया।जिसमे रिंकू गुप्ता ने 40 रन बनाए तो प्रमोद ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माइटी लेजेंड्स की टीम 104 रनो पर सिमट गयी। जिसमे विपिन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए तो श्याम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।शिवराज लायंस ने 41 रनो से मैच जीता।श्याम को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से खिताब से नवाजा गया।टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर चांदी भाई ने बताया कि टूर्नामेंट कॉरपोरेट खिलाड़ियों की फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए कराया जा रहा है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर