थाना सुजानगंज पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार,दो मुकदमों का अनावरण,अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक जोडी पायल, बर्तन व नगद 2900 रु0 बरामद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी बदलापुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना सुजानगंज पुलिस द्वारा चोरी का प्रयास करने के पश्चात भागते समय बेलवार रोड पर प्रेम का पूरा तिराहा से दिनांक 19.02.2020 समय 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 308/19 धारा 380 भा0द0वि व मु0अ0सं0 310/19 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना सुजानगंज जौनपुर से सम्बन्धित एक जोडी पायल, बर्तन व नगद 2900 रु0 बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सुजानगंज पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तगण को जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. नौशाद खाँ पुत्र मुबारक निवासी हिम्मतनगर, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर ।
2. बकरीदी पुत्र नसीम शेख निवासी अमांव, थाना मुगराबादशाहपुर,जनपद जौनपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
. SO अजय कुमार सिंह,का0 दीवाकर प्रसाद,का0 विवेक कुमार गौड़ ,हो0गा0 रविकान्त थाना सुजानगंज जौनपुर

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला