सर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। निर्माणाधीन आवास पर सो रहे युवक का किसी ने गला रेतकर और पेट फाड़ कर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों को हत्या की जानकारी सुबह तब हुई जब युवक सुबह तक सो कर नहीं उठा। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल आपको बता दें कि घटना मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझारा बढ़ऊ की है। रशीद खां उर्फ पीरा का पुत्र आरिफ (40) अपनी माँ के नाम मिले प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करवा रहा था। आवास निर्माण के लिए प्लाट पर रखे सीमेंट व ईंट आदि की रखबाली के लिए आरिफ रात में उसी प्लाट पर सो गया था। रात में किसी समय आरिफ का गला रेतकर और पेट फाड़कर किसी ने हत्या कर दी। सुबह को उसकी पत्नी मुंगीरा बेगम निर्माणाधीन प्लाट पर लगे हैंडपंप से पानी लेने गई तब उसने देखा कि उसका पति आरिफ सुबह 7:00 बजे तक बिस्तर में सोया हुआ है। उसने जगाने के उद्देश्य से आरिफ की रजाई को हटाया तभी वह कटे हुए गले को देखकर चीख पड़ी। आरिफ के हत्या की खबर पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गई और पूरा गांव घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल ही पुलिस पहुँच गई और शव को कब्जे में ले लिया। हत्या की सूचना पर एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम व फारेंसिक टीम लूसी कुतिया के साथ मौके पर पहुँच गई। लूसी कुतिया घटनास्थल के पड़ोस के एक (तस्लीम ) घर मे एक दरवाजे से घुसकर दूसरे दरवाजे से निकल गयी। पुलिस ने संदेह के आधार पर तस्लीम को हिरासत में ले लिया है। मृतक की मां शायरा ने रोते विलखते हुए बताया कि उसके बेटे की किसी से कोई रंजिस नही थी फिर भी किसी ने उसके बेटे की हत्या कर दी है।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.