किसानों ने दी वादा खिलाफी पर परिणाम भुगतने की चेतावनी समिति के आठवें स्थापना दिवस पर जुटे 110 गांव के सैकड़ों किसान

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)बारां अंता मांगरोल किसान संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को कृषि  मंडी मांगरोल में आयोजित समिति के आठवें स्थापना दिवस पर किसान मजदूर महासम्मेलन में संभाग भर से आए किसान पदाधिकारियों के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र से तकरीबन 110 गांवो के सैकड़ों की संख्या में किसानों ने उपस्थिति दर्ज करवाई सभा में उपस्थित किसानों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय पारित करते हुए कहा गया कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों से वादा खिलाफी करती है तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम वही उपस्थित किसानो ने झंडो डंडो का त्याग कर एकजुटता के साथ किसानों के हित की लड़ाई मिलकर लड़ने पर जोर दिया कार्यक्रम में उपस्थित किसानों द्वारा खरीफ की खराब फसलों का 7 माह बाद भी फसल बीमा क्लेम व मुआवजा राशि किसानों में वितरण करने की बजाय प्रशासन द्वारा कर्ज वसूलीयो को लेकर वर्तमान में मांगरोल,में किसानों को कुर्की वारंट तक थमा देने पर गहरी नाराजगी जताई गई क्षेत्र में बदहाल राजमार्गों व गांवो में खस्ताहाल सड़कों का नवनिर्माण नहीं होने पर इसे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की विफलता करार दिया वहीं फसल बीमा योजना को किसानों को लूटने की योजना करार देते हुए कहा गया कि उक्त योजना से केंद्र व राज्य सरकार किसानों को लाभ देने की बजाय बीमा कंपनियों को मालामाल कर रही है साथ ही किसान कर्ज माफी योजना में भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा की बैंकों से जुड़े हुए किसानों को कर्ज माफी का लाभ नहीं देना सरकार की वादा खिलाफी को दर्शाता है किसानों ने स्पष्ट कहा है कि क्षेत्र में किसानों से बैंकों का कर्ज तब तक ना मांगा जाए जब तक उन्हें फसल बीमा क्लेम व मुवावजा राशि नहीं मिल जाती, किसान चुप नहीं बैठेगा।किसान मजदूर महासम्मेलन को नैनू राम बेरवा इटावा, किसान नेता कुंदन चीता कोटा, नहरी किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष पवन यादव, पूर्व कैप्टन बलदेव सिंह बूंदी, समिति संयोजक रामचंद्र मीणा जलोदा तेजाजी, सुरेश गुर्जर, रणवीर सिंह

झाला सारोला, सरपंच प्रीति झाला शिशुपाल मीणा लखन
मीणा राजेन्द्र मीणा हिंगोनिया, सत्यनारायण चोधरी ईश्वरपूरा रामेश्वर सहित संभाग भर से आए आदि किसानो ने संबोधित किया,
सभा के बाद मंडी प्रांगण से सयुक्त किसान संघर्ष समिति
के संयोजक रामचंद्र मीणा जलोदा तेजाजी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे जहां जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की पुरजोर मांग की गई तथा समाधान नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी भी दी गई
*यह थी प्रमुख मांगे*
1 खरीफ की फसलों का बीमा क्लेम व मुवावजा शीघ्र किसानों को देने के साथ साथ फसलों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जंगली जानवरों को वन सीमा में रोकने तथा आवारा गोवंश हेतु गोशाला ओ का निर्माण सहित , बैंको से जुड़े हुए किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ देने ,व क्षेत्र के बदहाल राजमार्गों व गांवो की खस्ताहाल सड़कों का अतिशीघ्र नव निर्माण करवाने के साथ साथ, किसानों की फसल पकने तक राजस्व, बिजली व बैंको की कर्ज वसुलियो पर रोक लगाने तथा समर्थन मूल्य पर चना, सरसो व गेंहू की खरीद करने हेतु 25फ़रवरी से क्षेत्र में पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ तोल केंद्र खोले जाने सहित विभन्न मांगो को प्रमुखता से उठाया गया,,
*यह रहे शामिल*
समिति के तहसील अध्यक्ष शोभाग मुंडला, राम लखन झाडवा महावीर मुंडली,जगदीश मीणा मऊ विक्रमजाट बोहत इंद्रजीत मीणा रामभरोस बैरवा, रामगोपाल राजेन्द्र सुमन, मांगीलाल सुमन,सहित सभी गांव से किसान संघर्ष समिति से जुडे किसाआन मौजूद रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां मांगरोल अंता*