दबंगों ने जबरन किया भूमि पर कब्जा पुलिस प्रशासन मौन 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

 

जौनपुर (बदलापुर)सिंगरामऊ थाना अंतर्गत फिरोजपुर का मामला है गत महीने हरिनारायण की जमीन पर विपक्षी निलेश आलोक सभाकांत जमीन कब्जा करने का वीडियो वायरल हुआ था जिससे प्रशासन के ऊपर प्रश्नचिन्ह लग गया था! प्रशासनिक कार्रवाई विपक्षियों पर की गई लेकिन आरोपियों के हौसले अभी बुलंद हैं शुक्रवार को पूर्व आरोपियों ने हरिनारायण की जमीन पर नाद रखकर मवेशी बांधकर कब्जा कर लिया जिससे हटवाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रही! पुलिस का डर बिल्कुल भी आरोपी के अंदर नहीं है और ना ही पुलिस आरोपियों को पर लगाम लगा पा रही है जबकि पुलिस की मौजूदगी में सहमति पत्र लिखा गया था कि राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश कराने के बाद निर्माण कराया जाएगा लेकिन आरोपी जबरन कब्जा करके पुलिस के लिए खुली चुनौती दे रहे है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है! खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं उत्तर प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ अपराध व अपराधियों में लगाम लगाने की बात कर रहे हैं लेकिन ठीक उसके विपरीत सिंगरामऊ थाना पर देखा जा रहा है पीड़ित का आरोप है थाना अध्यक्ष की मिली भगत से अपराधियों को सह देकर जबरन भूमि पर कब्जा करवा रहे हैं।