उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। महानिदेशक उप्र स्कूल शिक्षा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद चित्रकूट के निर्देशानुसार पूर्व प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाने के लिए को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों एवं संबंधित विद्यालयों के नोडल शिक्षकों तथा अभिभावकों की उपस्थिति में शुक्रवार को विकास खण्ड रामनगर की ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम सीपी गौतम महाविद्यालय देऊधा, रामनगर के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत प्रमुख विकासखंड रामनगर गंगाधर मिश्र द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राथमिक विद्यालय बांधी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तथा इस कार्यक्रम के उद्देश्य तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक स्तर की शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा समस्त प्रतिभागियों से आह्वान किया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप पूर्व प्राथमिक स्तर की शिक्षा मुख्य रूप से 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप तैयार करना है। निपुण भारत मिशन से समस्त जन समुदाय को अवगत कराएं तथा उनसे सहयोग प्राप्त करें। इस दिशा में समस्त कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियां तथा उस विद्यालय के स्कूल स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के लिए नामित एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के आपसी समन्वय एवं प्रयास से ही यह कार्य संभव है। उन्होंने सभी को सहयोग और समन्वय के साथ बच्चों के भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। एसआरजी गीत श्रीवास्तव, हरीशचंद कुशवाहा, एआरपी छोटा प्रसाद द्वारा भी इस कार्यक्रम के लिए निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आग्रह किया गया तथा विद्यालयों में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया गया। अखिलेश पांडेय जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चित्रकूट द्वारा समस्त शिक्षकों से आह्वान किया गया कि मिलजुलकर शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय का संचालन करें तथा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए विकासखंड रामनगर को निपुण विकासखंड बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। प्राथमिक विद्यालय बांधी के कक्षा 1 के छात्रों द्वारा प्री प्राइमरी एजुकेशन से संबंधित कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 4 शिक्षकों, 2 नोडल शिक्षक संकुलों तथा 2 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संकुल बृजेश शुक्ला, संतोष कुमार मिश्रा, संजय तिवारी सहित समस्त शिक्षक संकुल उपस्थित रहे। कार्यालय सहायक राकेश कुमार पांडेय, दया शंकर वर्मा द्वारा समस्त व्यवस्थाएं समुचित रूप से सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन साकेत बिहारी शुक्ला द्वारा किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.