उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी डॉ. एस. चनप्पा ने जेल के पीछे बन रहे वाहन पार्किग स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि पार्किग स्थल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। जेल के पीछे मंदिर की जर्जर दीवार की मरम्मत कराने के साथ ही मंदिर व पास में ही मजार का सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर व मजार के सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बहादुरगंज में जनमानस से अपील की है कि वाहन पार्किग स्थल पर ही खडे़ करें जिससे बाजार में जाम की स्थिति न बने और आवागमन में किसी भी प्रकार की असुबिधा न हो। उन्होंने बहादुरगंज में रोड पर खडे़ वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़े करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि शहर में रोड पर वाहनों चालान किया जाए। उन्होंने छोटी सब्जी मंडी का सौन्दर्यीकरण करने को कहा और दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपनी दुकान का सामान रोड पर न लगाये अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। नगर आयुक्त संतोष शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, सदर बाजार इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.