पात्रों को मेगा कैम्प में मिलेगा योजनाओं का लाभ- विधायक आनन्द शुक्ला

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) रामनगर चित्रकूट शासन की मंशानुरूप जिले में लोगों को लाभ पहुंचाने की योजनाओं का विकास खण्ड रामनगर परिसर में मेगा कैम्प किया गया आयोजन मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला,सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप तोमर,मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार,ब्लाक प्रमुख बालमुकुंद पाण्डेय व मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह की उपस्थिति में मेगा कैम्प का शुभारम्भ हुआ।
मेगा कैम्प की शुरुवात मां सरस्वती जी की प्रतिमा में द्वीप प्रज्वलित व मल्यापन कर स्तुति वंदना के साथ शुरुवात की गई।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये 29 फरवरी को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रकूट आगमन को लेकर लोगो को जानकारी देते हुये अधिक से अधिक संख्या में पहुचने के लिये कहा। मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर घर तक पहुचाने के लिये कहा।विधायक आनन्द शुक्ला ने कहा कि यह मेगा कैम्प जिलाधिकारी ने लगवाया है। चुनाव दौरान लोगों के बीच गांव से बहुत समस्याएं मिली थीं।वही ब्लाक प्रमुख बालमुकुंद पाण्डेय ने कहा कि हमारे ब्लाक का सत प्रतिसत लक्ष्य है कि शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजना हर लाभार्थी तक पहुचे इसके लिए मैं प्रतिदिन ब्लाक में उपस्थित होकर हर लाभार्थी से मिलता हु ताकि ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायतो में घर घर योजना का लाभ उठायें।वही मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी,बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को नियमित ग्राम पंचायतो में भ्रमण करा लोगो की जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये व छूटे हुये लाभर्थियों की सूची तैयार की जा रही है ताकि जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य इन कैम्पों द्वारा किया जा रहा है।वही कैम्प में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी योजनाओं के आवेदन मिल रहे हैं उन्हें आज ही निस्तारित किया जाये। पात्रों से कहा कि सुविधाओं का लाभ उठायें और जो गांव के पात्र व्यक्ति वंचित रह जायें वह प्रधान व भाजपा के बूथ प्रभारियों को बतायें। गांव-गांव जाकर योजनाओं का लाभ दिलायेंगे। यह क्षेत्र कई वर्षों से पिछड़ा रहा है अब चित्रकूट पिछड़ा नहीं रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चुनाव के बाद विधायक ने बैठक में इस क्षेत्र की समस्याओं के विषय में बताया कि शासन की योजनाओं से बहुत से लोग वंचित हैं। उसको संज्ञान में लेकर एक अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा है। इस मेगा कैम्प के माध्यम से गांव के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। वही कैम्प में लगे विभिन्न स्टालों का मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रामनगर बालमुकुंद पाण्डेय उप जिलाधिकारी मऊ, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राज बहादुर, दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती नीलम सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव,खण्ड विकास अधिकारी आशाराम सिंह,सहायक खंड विकास अधिकारी रामलाल मिश्र समेत संबंधित अधिकारी ,कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता तथा लाभार्थी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट