तिवारी बजाज ने लांच किया पी 150 और प्लैटिना ए बी एस 

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर (गौराबादशाहपुर )शुक्रवार को तिवारी बजाज एजेंसी गौराबादशाहपुर द्रारा बजाज की दो गाड़ी पी 150 और प्लैटिना ए बी एस सिस्टम लांच की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवेंद्र प्रताप सिंह व सुनील यादव आर ओ ऑफिस बनारस रहे।साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि आई सी आई सी आई बैंक जौनपुर के ब्रांच मैनेजर विकाश मिश्रा स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर जगत नारायण सयुक्त रूप से सम्लित हुए।तिवारी बजाज एजेंसी के प्रोपराइटर इंजी०आदर्श तिवारी ने बताया की यह दोनो गाड़ी बजाज कंपनी द्वारा बहुत ही अच्छी बनाई गई है इसका अन्य गाड़ियों की अपेक्षा वजन लगभग 10 किलो कम है और 10 किलोमीटर का माइलेज भी अधिक है।जो ग्राहकों के लिए लाभकारी है।और सबको अपना कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राहुल तिवारी, बृजेश तिवारी, विपिन तिवारी ,राहुल दुबे ,अविनाश राय, दिलीप गिरी, तरुण मिश्रा, अमित सिंह ,रोहित यादव ,इसरार अहमद ,सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।