बालू ठेकेदार द्वारा जलधारा परिवर्तित किए जाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध 

चित्रकूट। बालू ठेकेदार द्वारा बागे नदी की जलधारा परिवर्तित करके अवैध खनन करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। जिला खनिज अधिकारी ने इस मामले में टीम द्वारा जांच कराए जाने की बात कही है।

राजापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गडौली गांव के निवासी रामकृष्ण द्विवेदी, रामदेव, दीनबन्धु, शिवपूजन, मुन्ना, रविनारायण आदि ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि उन लोगों की जमीन नदी किनारे हैं। बालू ठेकेदार द्वारा बालू का अवैध खनन करने के उद्देश्य से नदी की जल धारा को बांध कर हमारे भूमिधरी की ओर परिवर्तित कर रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर जाकर ठेकेदार को रोका गया था। इसके बाद भी रात्रि में ठेकेदार पोकलैण्ड व जेसीबी मशीनों से नदी की जलधारा को बांधकर उनकी भूमिधरी से बालू लोहरा गांव की ओर खींचकर डम्प करता है। जिससे उन लोगों को आर्थिक क्षति हो रही है। ऐसे में बालू ठेकेदार द्वारा उन लोगों की भूमिधरी से किए जा रहे अवैध बालू खनन को रोका जाना चाहिए। इस सम्बन्ध मंे जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर वह राजस्व टीम के साथ मौके पर गए थे। बांदा जनपद की सीमा में लोहरा घाट संचालित किया जा रहा है। नदी की जलधारा मोडने की शिकायत सही नहीं पाई गई है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट